कंचौसी/औरैया( विपिन गुप्ता) । सहार ब्लाक के गांव घसा के पुरवा मे किसान रामनरेश यादव की बीती रात सीने में दर्द होने से स्वास्थ्य बिगड़ गया तत्काल उनको प्राइवेट हॉस्पिटल कंचौसी मे दिखाया गया लेकिन स्वास्थ्य में कोई बदलाव ना होने के कारण डॉक्टर ने उन्हें कानपुर के लिए रेफर कर दिया और कानपुर हॉस्पिटल में पहुंचते ही हृदय गति रुक जाने से डॉक्टर ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया ।
इसे भी पढ़े: बिषधन पुल पर भूख हड़ताल की चेतावनी
रामनरेश ही अपने परिवार का भरण पोषण करते थे और उनके चार बच्चे हैं विमलेश अखिलेश बृजेंद्र विजय और दो बच्चे बालिक हैं और दो नाबालिक हैं और रामनरेश यादव अपनी खेती किसानी करके अपने बच्चों का पेट पालते थे।