वरिष्ठ पत्रकार की पुत्री का असामयिक निधन,शोक

0
167

गाजीपुर। वरिष्‍ठ पत्रकार, रोटेरियन विनय सिंह उर्फ बीनू सिंह की पुत्री गौरी सिंह 17 वर्ष का निधन हो गया है। यह जानकारी संजीव सिंह बंटी ने दी है। गौरी सिंह माउंट लिट्रा जी स्‍कूल की 11वीं होनहार छात्रा थीं। दो-तीन माह पूर्व से ही वह पेट की बीमारी से पीड़ित थीं जिनका इलाज बीएचयू में चल रहा था। मंगलवार की सुबह सात बजे करीब बीएचयू अस्‍पताल में उन्‍होने अंतिम सांस ली। गौरी सिंह के निधन से जिले में शोक की लहर दौड़ गयी। पत्रकार एसोसिएशन गाजीपुर, रोटरी क्‍लब, क्रिकेट एसोसिएशन, पूर्व चेयरमैन विनोद अग्रवाल, संदीप उर्फ रिंकू अग्रवाल, कमलेश सिंह लाला, शैलेंद्र सिंह, मुन्‍नन यादव आदि लोगों ने शोक व्‍यक्‍त करते हुए गौरी सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। माउंट लिट्रा जी स्‍कूल के निदेशक मोहित श्रीवास्‍तव ने गौरी सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि गौरी सिंह होनहार छात्रा थीं। माउंट लिट्रा जी स्‍कूल में शोक सभा आयोजित कर विद्यालय को तुरंत बंद कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here