शिक्षकों की लड़ाई आखिरी सांस तक लड़ी जाएगी : भगवती प्रसाद
गाजीपुर,10 अक्टुबर। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की जिला कार्यकारिणी का हंगामिया चुनाव आज डायट परिसर सैदपुर में सम्पन्न हुआ। भारी गहमागहमी के बीच जिले भर से आये 555 शिक्षक डेलीगेटों के बीच प्रान्तीय कमेटी के चुनाव अधिकारी जौनपुर के जिलाध्यक्ष अरविन्द शुक्ल तथा प्रान्तीय उपाध्यक्ष कृष्णा नन्द राय के समक्ष प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
सर्वसम्मति से सुरेन्द्र कुमार सिंह एक बार फिर जिलाध्यक्ष चुना गया । भगवती प्रसाद तिवारी को लेकर शिक्षकों में भारी उत्साह था, उनको सर्वसम्मति से जिला उपाध्यक्ष चुना गया। भगवती तिवारी इससे पहले ब्लाक इकाई रेवतीपुर के चर्चित अध्यक्ष थे। शिक्षकों के हित की लड़ाई तथा पुरानी पेंशन आन्दोलन में इनकी भूमिका को जिला से लेकर प्रदेश नेतृत्व ने सराहा था।
जिला उपाध्यक्ष निर्वाचित के बाद भगवती तिवारी ने कहा शिक्षक साथियों के मान सम्मान और अधिकारो के लिए लडाई जारी रहेगी। सभी के सम्मान की रक्षा होगी। उन्होंने जनपद के शिक्षकों के प्रति विनम्र आभार प्रगट करते हुए कहा जो विश्वास शिक्षकों ने मुझमें व्यक्त किया है। इसके लिए आखिरी सांस तक संघर्ष करूंगा । ।