प्रधानमंत्री का दो दिन का बनारस दौरा

0
241

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आ रहे है। पीएम 22 फरवरी की देर रात वाराणसी आएंगे। वहीं 23 फरवरी को चार घंटे में तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस बीच दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। साथ ही पीएम मोदी इस दौरे के दौरान काशीवासियों को छह हजार दो सौ करोड़ से ज्यादा परियोजनाओं की सौगात देंगे। प्राथमिक सूचना के मुताबिक प्रधानमंत्री 22 फरवरी को रात्रि आठ से नौ बजे के बीच बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से सड़क मार्ग से बरेका अतिथि गृह जाएंगे, वहां रात्रि विश्राम करेंगे। वह 23 फरवरी को सर्वप्रथम बीएचयू परिसर स्थित स्वतंत्रता भवन जाएंगे। वहां काशी सांसद संस्कृत, फोटोग्राफी और काशी सांसद ज्ञान प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। वह सम्पूर्णानंद संस्कृत विवि के अव्वल छात्रों के प्रशस्ति पत्र देंगे। काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की ओर से संस्कृत विद्यालयों में निशुल्क ड्रेस, वाद्ययंत्र व पुस्तक वितरण का शुभारम्भ करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद पीएम सड़क मार्ग से सीरगोवर्धनपुर में संत रविदास जन्मस्थली जाएंगे। यहां यहां कमेटी प्रमुख सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ लंगर छकने के बाद रविदास प्रतिमा का अनावरण भी कर सकते हैं। फिर अमूल डेयरी के प्लांट का लोकार्पण करने जाएंगे। करखियांव स्थित में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने के साथ ही प्रधानमंत्री जनसभा भी संबोधित करेंगे।

इससे पहले छह हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाएं बनी थीं, जो अब बढ़कर दस हजार करोड़ रुपये की हो गई है। अब लखनऊ और सुल्तानपुर की कुछ नई परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here