फतेहाबाद। मास्टर कालोनी जाखल निवासी एक व्यक्ति के साथ छीना-झपटी करने के मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए जाखल पुलिस ने दो युवकों को बस अड्डा जाखल से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की सुखचैन उर्फ चैना व अनवर खान निवासी लाहल कलां (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर माननीय अदालत में पेश किया, जहां से इन्हें मोबाइल की बरामदगी व पुछताछ के लिए पुलिस रिमाडं पर लिया जाएगा। इस मामले में जानकारी देते हुए जाखल थाना प्रभारी विजेन्द्र सिहं ने बताया कि मास्टर कालोनी जाखल निवासी बलराज ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह अपने निजी कार्य के लिए जाखल मण्डी जा रहा था तो उसी समय सामने से एक मोटरसाईकिल पर दो नौजवान लड़के आए और उसके हाथ में लिया मोबाईल फोन छीन कर भाग गये। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर पुछताछ शुरु कर दी है।