Tuesday, September 26, 2023
spot_img
Homeghaziabadचीन के नापाक मंसूबों के खिलाफ व्यापक रूप से जनजागरण अभियान को...

चीन के नापाक मंसूबों के खिलाफ व्यापक रूप से जनजागरण अभियान को गति देनी होगी- डा. इंद्रेश कुमार

भारत तिब्बत सहयोग मंच की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक गाजियाबाद में संपन्न

कैलाश मानसरोवर मुक्त हो कर ही रहेगा, साथ ही तिब्बत की आज़ादी का मार्ग प्रशस्त होगा – डा. इंद्रेश कुमार

दीपक कुमार त्यागी / हस्तक्षेप
स्वतंत्र पत्रकार

गाजियाबाद 05 फरवरी 2023। भारत तिब्बत सहयोग मंच की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन में मंच के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सरदार हरजीत सिंह ग्रेवाल जी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक का मार्गदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक एवं मंच के मार्गदर्शक डा. इंद्रेश कुमार ने कहा कि हमें हर स्तर से सतर्क रह कर चीन के नापाक मंसूबों के खिलाफ व्यापक रूप से जन जागरण अभियान को और अधिक गति देनी होगी। हम सभी को संकल्प लेकर, कैलाश मानसरोवर का पवित्र जल प्रत्येक जिले तक पहुंचा कर चीन को ये कड़ा संदेश देना है कि कैलाश मानसरोवर मुक्त हो कर ही रहेगा। साथ ही तिब्बत की आज़ादी का मार्ग प्रशस्त होगा। इसके लिए समाज के हर वर्ग तक पहुँचने की आवश्यकता है।

बैठक में मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल ने कहा कि दो दिनों में संगठन की मजबूती के दृष्टि से एवं रजत जयन्ती वर्ष को जन- जन तक चर्चा का विषय बनाने के लिए क्षेत्र एवं विभागों के अनुसार आयोजित हुई बैठकों में विस्तृत रूप से चर्चा हुई। सभी कार्यकर्ताओं ने डा. इंद्रेश कुमार की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर स्थानीय जनता को जागरूक करने के लिए भारत माता की जय एवं वंदे मातरम के जय घोष के साथ एक विशाल प्रभात फेरी भी निकाली गयी।

कार्यक्रम के समापन में स्कूली बच्चों के द्वारा बहुत ही शानदार रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।

आज की इस बैठक में भारत तिब्बत सहयोग मंच के संरक्षक डा. कुलदीप चंद्र अग्निहोत्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मास्टर मोहन लाल, चंद्र शेखर साहू, स्वामी दिव्यानंद महाराज, राष्ट्रीय मंत्री नीरा शास्त्री, शिवाकांत तिवारी, विजय शर्मा, रामकिशोर पसारी, नर्सिंग मेंगजी, प्रमोद गोयल, अनिल मोंगा सहित देशभर से आये 350 प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मेरठ प्रांत के अध्यक्ष डॉ संदीप चौधरी, महामंत्री कपिल त्यागी, जय कमल अग्रवाल, अभिषेक प्रधान एवं डा सुमन कौशिक सहित मेरठ प्रांत की टीम ने सराहनीय भूमिका का निर्वाह किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular