अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के खिलाफ उठी आवाज़।

0
213

जमशेदपुर : अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के आजीवन सदस्य धर्म चंद्र पोद्दार ने कहा है कि उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री कार्यालय, लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री को ट्वीट कर मांग की है कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन का रजिस्ट्रेशन घपलेबाजी के कारण रद्द किया जाए।
कहा कि उन्हें सदस्य बने 25 वर्ष हो चुके हैं। राष्ट्रीय अधिवेशन व प्रांतीय अधिवेशन की कोई भी सूचना नहीं मिलती है। जिला में भी आम सभा की सूचना नहीं दी जाती है। जबकि संस्था सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट के अंतर्गत रजिस्टर्ड है। इसका रजिस्ट्रेशन नंबर 7953 दिनांक 28 – 01 – 1976 है।


संस्था ने 60 हजार मेम्बर्स से 30 करोड़ रुपये वसूल किए हैं। जिसका हिसाब-किताब नहीं दिया जा रहा है। इस पर अब कड़ी कार्रवाई किए जाने का समय आ गया है।
बताया कि उन्होंने ₹200 डुप्लीकेट आईडेंटिटी कार्ड के लिए 24 मार्च 2023 को दिए थे। आज 3 महीना से अधिक हो गया है लेकिन अभी तक आईडेंटिटी कार्ड नहीं दिया गया। यह जानकारी अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के आजीवन सदस्य धर्म चंद्र पोद्दार जी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here