राजकुमार सिंह ने किया शान्ति व्यवस्था रखने की अपील

0
187

गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिला अध्यक्ष राज कुमार सिंह ने प्रेस के माध्यम से लोगों से अपील की है और अपील करते हुए कहा है कि 10 तारीख को चुनाव परिणाम जो भी आये उसे भाई चारे की तरह ही लिया जाना चाहिए।ये विचारों की लड़ाईया है अलग अलग पार्टियों के अपने अलग मुद्दे होते है,जो हर पांच सालों पे बदलते रहते है बस आपस मे पर्सनल होकर द्वेष भावना नहीं रखना चाहिए राजनीतिक व्यक्ति धर्म जाति और अलग अलग लोभ में आपस मे लड़ाने की कोशिस करते है इन बातों को ध्यान में रखते हुए समाज मे अमन शांति से रहने की कोशिस होना चाहिए सभी लोग अपने ही है भाईचारे को ध्यान में रखते हुए रिजल्ट को ठंडे दिमाग से लीजिएगा आप सभी बदले की भावना से दूर।हम सभी मिलजुलकर अपने गाजीपुर का विकास कर सकते है।

अन्य जिलों से अलग है अपना गाजीपुर खासतौर से भाईचारे को लेकर आप सभी स्वस्थ एवं मस्त रहिये ईस्वर से मेरी यही प्रार्थना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here