गंगा के प्रति सम्मान ही हमारी संस्कृति

0
166

रासेयो के सात दिवसीय कार्यक्रम में नमामि गंगा योजना पर संगोष्ठी आयोजित

गाजीपुर। आज शनिवार 20 फरवरी को राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय कार्यक्रम के छठे दिन गंगा यात्रा जागरूकता हेतु अभियान के दौरान तीनो इकाइयों के स्वयंसेवको ने महाविधालय परिसर से गोरा बाजार होते हुए नारो के साथ “अविरल गंगा- निर्मल गंगा, माँ गंगा- जीवन जननी, गंगा की मां तो भारत की शान, नमामि गंगे- नमामि गंगे, गंगा के प्रति सम्मान ही हमारी संस्कृत की पहचान इत्यादि के साथ छोटा महादेवा घाट से होकर बड़ा महादेवा घाट से आगे तक घाट पर पड़े पॉलीथिन, कपडे अधजली लकडियो इत्यादि को साफ कर गंगा को निर्मल बनाने में एक छोटा प्रयास किया गया।

घाट पर एक संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसमे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना नमामि गंगे पर विचार ब्यक्त किया गया ।इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारियों डॉ सत्येंद्र नाथ सिंह, डॉ जे के राव एवम डॉ हेमंत कुमार सिंह उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here