गाजीपुर। श्री नाथ बाबा एवं श्री खाकी बाबा के तत्वावधान में आयोजित फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला अन्नू राय इंटरमीडिएट कॉलेज चौरा के खेल मैदान पर शनिवार के दिन रेवतीपुर-गाजीपुर और सिकरिया-बलिया के बीच खेला गया। जिसमें रेवतीपुर की टीम 1-0 से विजई रही।
मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाजसेवी धीरेंद्र कुमार सिंह ‘गुड्डू’ ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। खेले गए मैच में दोनों ही टीमों ने गोल करने का काफी प्रयास किया लेकिन मध्यांतर तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। मध्यांतर के बाद भी दोनों ही टीमों ने गोल करने का अथक प्रयास किया लेकिन सफलता मैच समाप्त होने से 4मिनट पहले रेवतीपुर को मिली।एक गोल मारकर मैच जीत लिया। निर्णायक अरविंद सिंह,गोलू सिंह व अरविन्द रहे तथा कमेंट्री कल्लू बाबा ने किया। इस अवसर पर अनिल सिंह, के.डी सिंह, किशन प्रताप सिंह, अखंड प्रताप सिंह,डॉ मेराज,रोहित सिंह, भाई जी, मनोज यादव, अजित, अंकित,अजय, दीपक, विकास, अमित, सहित सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।