Saturday, March 25, 2023
spot_img
HomePurvanchalGhazipurरेवतीपुर‌ : अमित मिश्र को दोहरी सफलता , बधाईयों का तांता

रेवतीपुर‌ : अमित मिश्र को दोहरी सफलता , बधाईयों का तांता

गाजीपुर । जनपद के रेवतीपुर गांव निवासी अमित मिश्रा का एक साथ दो पदों, क्रमशः एफ कैट के तहत फ्लाइंग ऑफिसर एवं सीडीएस के तहत लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है। श्री मिश्र के चयन की जानकारी होते ही गांव एवं परिवार में खुशी व्याप्त हो गई‌। चयन की जानकारी संबंधित विभाग द्वारा अमित मिश्रा को उनके मेल पर दी गई।
अमित की इस सफलता पर परिजनों, मित्रों सहित अन्य शुभेच्छुओं ने बधाई देते हुए उनका मुंह मीठा कराया। मालूम हो कि अमित की प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा केंद्रीय विद्यालय मैथन कोलकाता से हुई। जबकि बीएससी तथा एमएससी दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया। इनके दादा सूर्यकांत मिश्रा भूतपूर्व सैनिक रहे। दो भाइयों में सबसे बड़े अमित मिश्रा है। छोटा भाई भी दिल्ली से यूनिवर्सिटी से बीएससी कर रहा है।

बातचीत में उन्होंने बताया कि शुरू से ही सेना में जाकर देश की सेवा करने की ललक थी। उन्होंने इस सफलता का श्रेय परिवार, गुरूजनों के साथ ही दोस्तों दिया। बधाई देने वालों में श्रीकांत मिश्र, जितेंद्र मिश्रा, उपेंद्र, शशिकांत मिश्रा आदि शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular