गाजीपुर।ब्लाक संसाधन केंद्र रेवतीपुर पर मंगलवार को नवनियुक्त प्रभारी खंड शिक्षा अधिकारी अविनाश राय ने पद भार ग्रहण किया। उन्होंने बताया कि इस समय सबसे बड़ी प्राथमिकता हमें विधानसभा चुनाव को लेकर विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं को देखना है। विद्यालयों पर शौचालय, रैम्प, बिजली, पानी की व्यवस्था होनी चाहिए।शिक्षा व्यवस्था के संदर्भ मे बताया कि इस समय तो शीतकालीन अवकाश चल रहा है, अब आगे सरकार के निर्णय को देखना है कि विद्यालय खुलता है कि नहीं। यदि विद्यालय नहीं खुला, तो ऑनलाइन क्लास और मुहल्ला क्लास पर जोर दिया जाएगा। जिससे कि बच्चों की शिक्षा प्रभावित ना हो सके।
चुनाव मे किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बिना किसी कार्य के कोई भी अध्यापक या प्रधानाध्यापक अनावश्यक बीआरसी पर नहीं दिखना चाहिए। सबके सहयोग से ब्लाक को प्रेरक ब्लाक बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष भगवती प्रसाद तिवारी सहित अन्य वरिष्ठ अध्यापकगण उपस्थित थे।