फतेहाबाद,
कोरोना की संभावित तीसरी लहर के निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग व संबंधित अधिकारी अपडेट रहे। समय रहते सभी स्वास्थ्य सेवाओं के पुख्ता प्रबंध करें। कोरोना महामारी से बचाव के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी नागरिकों को भी जागरूक करें।ये निर्देश उपायुक्त महावीर कौशिक ने लघु सचिवालय के सभागार में जिला में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए किए गए प्रबंधों की समीक्षा करते हुए स्वास्थ्य विभाग व संबंधित अधिकारियों को दिए। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना महामारी का संक्रमण अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। कोरोना की संभावित तीसरी लहर के आने से इंकार नहीं किया जा सकता। इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी स्वास्थ्य सेवाओं के पुख्ता प्रबंध करें। बैठक में उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग को अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट के निर्माण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट में 500 केवीए ट्रांसफार्मर लगाने के कार्य में तेजी लाए। उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभाग की इलैक्ट्रिकल विंग आगामी एक सप्ताह तक इस कार्य को पूरा करें। इसके साथ-साथ रतिया व टोहाना के नागरिक अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट में विभाग द्वारा लगाने जाने वाले मशीनरी उपकरणों को पूरा करें।उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे स्कूलों में स्टाफ सहित सभी पात्र लोगों का शत प्रतिशत टीकाकरण करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने गांव बड़ोपल में स्थापित आरटी पीसीआर लैब को संचालित करने बारे संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना रोधी दवा लगाने के लिए लोगों को भी जागरूक किया जाए। इस अवसर पर नगराधीश अंकिता वर्मा, सीएमओ डॉ. वीरेश भूषण, सीएमजीजीए रितेश कॉल, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. सुनीता सोखी, कोविड नोडल ऑफिसर मेजर डॉ. शरद तुली, एसएमओ डॉ. राजेश चौधरी, डॉ. भारत, आईसीए सतीश कुमार तिगाला सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।