गाजीपुर। भाजपा के वरिष्ठ नेता और पार्टी के जौनपुर प्रभारी रिद्धिनाथ पांडेय ने भारतीय जनता पार्टी के मरदह पश्चिमी के पूर्व मंडल अध्यक्ष स्व. शैलेष कुमार पांडेय के पैतृक गांव पांडेयपुर राधे मे जाकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दिया। श्री पांडेय ने कहा कि स्व. शैलेष कुमार भाजपा के समर्पित कार्यकर्ता थे उन्होने पार्टी के विकास में हर संभव मदद किया। उन्होने इस ग्रामीण अंचल में भाजपा का झंडा बुलंद किया इसके लिए हम आजीवन ऋणी रहेंगे।