गाजियाबाद में तीन रुटों के लिए रोपवे प्लान

0
170

गाजियाबाद । सड़क परिवहन में बढ़ते ट्रैफिक से निपटने और मैट्रो के लिए बड़ा बजट न होने से स्थानीय नगर निगम यात्री रोपवे का आइडिया लेकर आयी है। इस आइडिया को लेकर जीडीए इतना उत्साहित है कि इसके लिए बकायदा निविदा आमंत्रित कर दी है।

इस प्रोजेक्ट को लेकर मंगलवार को विभाग बैठक बुलाकर इसमें आने वाली बाधा और अन्य बिन्दुओं पर चर्चा करेगा। बताया जाता है कि यात्री रोपवे के लिए सांसद जनरल वी.के.सिंह ने दिया है। जिन रुटों पर ट्रैफिक ज्यादा होती है उनमें नया बस अड्डा से रेलवे स्टेशन, वैशाली से मोहननगर और वैशाली से नोएडा सेक्टर-62शामिल है। बताया जाता है कि पहले इनमें से दो रुटों पर मैट्रो दौड़ाने का प्लान था लेकिन बजट अधिक होने के कारण अब रोपवे प्लान पर तेजी से विचार चल रहा है। यह मैट्रो से कम खर्चीला होगा । मंगलवार को होने वाली बैठक में जमीन,यात्री संख्या और बजट आदि विषयों पर चर्चा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here