रोटरी क्लब गाजीपुर के वार्षिक पदग्रहण व सम्मान समारोह के तहत आज जनपद के सदर कोतवाली के थानाध्यक्ष व प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय को उनके कर्तव्यनिष्ठा, बेहतर कार्यशैली एवं स्वच्छ छवि के लिए रोटरी क्लब गाजीपुर के तरफ से रोटरी क्लब गाजीपुर के डायरेक्टर क्लब सर्विसेज रो० संजीव कुमार सिंह ने आज अंगवस्त्र भेंटकर रोटरी प्रमाणपत्र एवं स्मृतिचिन्ह भेंटकर सम्मानित किया | उन्होंने बताया कि गत वर्ष उनकी संस्था रोटरी क्लब गाजीपुर के द्वारा जनहित में चलाए गए विजयदशमी के अवसर पर लंका मैदान में लगाये गए जनहित शिविर एवं दीं-दिवसीय रोटरी दिव्यांग सहायता शिविर जैसे सभी परियोजनाओं, जहाँ हजारों की संख्या में आगंतुकों का आना-जाना होता है, को शांतिपूर्ण आयोजित किये जाने में कोतवाली थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक दीनदयाल पाण्डेय का सहयोग सराहनीय रहा है | उन्होंने बताया कि राजकीय कार्यों में व्यस्तताओं के कारण थानाध्यक्ष पदग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सके थे।