Friday, March 29, 2024
spot_img
Homepaudhiकार्यदिवस में गायब रहने वाले आठ कर्मियों का वेतन रुका,हड़कंप

कार्यदिवस में गायब रहने वाले आठ कर्मियों का वेतन रुका,हड़कंप

पौड़ी(उत्तराखण्ड) शम्भू प्रसाद। स्थानीय बीरोखाल ब्लाक 16 नवम्बर को एक पी आर डी कर्मचारी व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के भरोसे रहा।
ब्लाक मुख्यालय कुछ जरूरी कार्य से ब्लाक मुख्यालय गए ग्रामीणों को बिना कार्य किए निराश होकर वापस लौटना पड़ा। बीरोंखाल ब्लाक मुख्यालय में अधिकारी व कर्मचारियों के कार्य दिवस में न होने की शिकायत ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर जिला अधिकारी से मांग किया कि ब्लाक के कर्मचारी अक्सर गायब रहते हैं जिससे जनसमस्याओं के निराकण के लिए सुदूरवर्ती ग्रामीण परेशान होते हैं।

जिला अधिकारी पौड़ी गढ़वाल ने मामले को संज्ञान में लेते हुए मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी को जांच के आदेश दे दिए। जांच में 16 नवम्बर प्रकरण में आठ कर्मचारियों को अनुपस्थित पाया गया। जिसके बाद मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगाई ने आठ कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगते हुए नवम्बर माह के वेतन पर रोक लगा दी है। वेतन रोके जाने के बाद कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular