योगापट्टी/बेतिया। दशकों बीतने के बाद भी आज तक शनिचरी थाने के भवन का निर्माण नहीं हो सका । आज भी शनिचरी थाने की पुलिस खपड़ैल निर्मित टुटे हुए भवन में रहने को मजबूर हैं । ये भवन कब गिर कर क्षतिग्रस्त हो जाए व कब अप्रिय घटना घट जाए कहा नहीं जा सकता है । थाने के इस भवन में आए दिन जहरीले सांप भी घुमते फिरते नजर आते हैं और इसमें रहने वाले पुलिस कर्मी इनके शिकार होते होते बचते हैं । इतना ही नहीं इस थाने के हाजत में कैदियों को भी रखने में भय बना रहता है । क्योंकि इस हाजत में अभिरक्षा में रहने के दौरान कई बार जहरीले सांप हाजत के अंदर प्रवेश कर गये हैं । व कैदी सांपों का शिकार होते होते बचे हैं । हाल यह है कि पुलिस गस्ती वाहन/जीप की कंडीशन बिल्कुल खराब हो गई है । वही योगापट्टी की पुलिस गश्ती जीप को पुलिस कर्मियों के द्वारा बार-बार धक्का लगाते हुए देखा जा रहा है जिप की कंडीशन बिल्कुल खराब हो गई है आए दिन जीप को पुलिस कर्मियों के द्वारा धक्का लगाते देखा जा रहा है । शनिचरी प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्मद अलाउद्दीन ने बताया कि थाने का भवन भी जर्जर हो गया है व दो जीप है वह भी पुरानी हो गई है जिस कारण घटनास्थलों पर तेज रफ्तार से जाने में दिक्कत होती है । योगापट्टी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि थाने में एक सुमो व एक जीप है जिप बहुत पुरानी व जर्जर हो गई है । जिससे गस्ती करने में परेशानी होती है ।।