Friday, February 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurरेवतीपुर के आरा मशीन संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत!

रेवतीपुर के आरा मशीन संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत!

गाजीपुर: गहमर कोतवाली अंतर्गत देवकली मोड़ के पास स्थित एक आरा मशीन संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को सूचना दी। गहमर कोतवाली पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया एवं अन्य विधिक कार्रवाई व जांच में जुट गई। मृतक के कंधे व गर्दन पर चोट के निशान हैं। इसके साथ ही मुख्य गेट का ताला भी बंद था एवं दीवाल पर पैर के निशान पाए गए हैं। स्थानीय लोगों एवं परिवार के सदस्यों द्वारा हत्या की आशंका जताई जा रही है। लोगों का कहना है की हत्या के बाद हत्यारे गेट फांदकर ही फरार हुए होंगे।

जानकारी अनुसार विनोद गुप्ता पुत्र स्वर्गीय बगेदू गुप्ता 55 वर्ष मूल रूप से रेवतीपुर थाना क्षेत्र के रेवतीपुर गांव के बहोरिक राय पट्टी के रहने वाले हैं। जो पिछले लगभग दो दशक से गहमर थाना क्षेत्र के देवकली मोड़ के पास अपने निजी भवन में आरा मशीन चलाते थे। परिवार के सभी सदस्य रेवतीपुर में ही रहते थे। सुबह टहलने आए अन्य लोगों के द्वारा जब बहुत देर तक आवाज लगाने के बाद भी दरवाजा न खुलने पर उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। धीरे-धीरे वहां लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी। लोगों ने घटना के बारे में सेवराई चौकी पुलिस को अवगत कराते हुए उनकी उपस्थिति में ही मुख्य गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया।

मौके पर पहुंचे पारिवार के लोग शव देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे। मृतक के भाई, पुत्र व अन्य पारिवारिक जनों के द्वारा इनके हत्या की आशंका जताई जा रही है। परिवार के लोगों ने बताया कि आरा मशीन बंद होने के बाद यह यहां रहकर निगरानी करते थे। मृतक की चार पुत्रिया व एक पुत्र हैं। मृतक की पत्नी शीला देवी एवं अन्य पारिवारिक जनों का रो-रोकर बुरा हाल है। फॉरेंसिक टीम के द्वारा भी मौका पर जांच पड़ताल की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस बाबत गहमर कोतवाल अशोक मिश्रा ने बताया कि मामला संज्ञान में है शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login