Friday, March 29, 2024
spot_img
Homeauraiyaचैन पुलिंग के चलते खड़ी रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन।

चैन पुलिंग के चलते खड़ी रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन।

पीछे आ रही मेमू ट्रेन भी आउटर खड़ी रही

ट्रेन खड़ी होने से रेलवे फाटक क्रासिंग पर आधा घंटे तक जाम में फंसे रहे लोग।

भारत प्राइम न्यूज चैनल संवाददाता विपिन गुप्ता कंचौसी कानपुर देहात औरैया उत्तर प्रदेश।

दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर स्थित कंचौसी रेलवे स्टेशन व पूर्वी क्रासिंग के बीच चैन पुलिंग के चलते करीब पंद्रह मिनट तक सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन रुकी रहीं। ट्रेन में मौजूद पुलिस कर्मी चैन पुलिंग करने वाले का पता नहीं लगा सके। रेलवे स्टेशन से मौके पर पहुंचकर रेलवे कर्मियों ने ट्रेन का निरीक्षण किया। और सब कुछ सहीं पाए जाने पर ट्रेन को रवाना कर दिया। न्यू कंचौसी स्टेशन के निकट 12487 जोगबनी से आनंदबिहार टर्मिनल जा रही सीमांचल एक्सप्रेस की चैन पुलिंग कर दी। जिसके चलते तेज स्पीड से दौड़ रही ट्रेन अचानक चार बजकर दस मिनट पर कंचौसी रेलवे स्टेशन पर रुक गई। नॉन स्टाप ट्रेन के रुकते ही रेलवे के अधिकारियों में अफरातफरी का माहौल बन गया। सब कुछ ठीक होने के बाद चार बजकर छब्बीस मिनट पर ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

कानपुर से टूंडला जा रही मेमो पैसेंजर ट्रेन भी दस मिनट तक आउटर पर खड़ी रही। वहीं ट्रेन खड़ी होने से वाहन सवार जाम में फंसे रहे। रेलवे फाटक क्रासिंग खुलने के बाद जल्दीबाजी में निकलने के चक्कर में वाहन सवार एक दूसरे से झगड़ते नजर आए। जिससे करीब आधा घंटे तक वाहन सवार जाम में ही फंसे रहे। स्टेशन अधीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया है कि अराजकतत्व द्वारा सीमांचल एक्सप्रेस की चैन पुलिंग करने की वजह से एक्सप्रेस ट्रेन खड़ी रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular