Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeitawaदीपाली की शादी पहुँचे सपा संरक्षक मुलायम सिंह व अखिलेश यादव

दीपाली की शादी पहुँचे सपा संरक्षक मुलायम सिंह व अखिलेश यादव

सैफई। मैनपुरी के पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव की बहिन दीपाली के शादी के रिसेप्शन में पूर्व रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री मैनपुरी सांसद मुलायम सिंह यादव व सपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व प्रगतिशील समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने शिरकत की रिसेप्शन में आये सभी पार्टी नेताओ कार्यकर्ताओ का स्वागत किया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव करीब एक घण्टे तक मैरिज होम में रुके और आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। उनके अलावा मुलायम सिंह यादव के छोटे भाई राजपाल सिंह यादव, बदायूं सांसद धर्मेंद्र यादव, सपा के राष्ट्रीय सचिव अनुराग यादव दीपू, जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव, मैनपुरी के पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव पीसीएफ सभापति आदित्य यादव, ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर प्रगतिशील करहल विधायक सोवरन सिंह यादव, मैनपुरी सदर विधायक राजकुमार यादव, किशनी विधायक इंजीनियर बृजेश कठेरिया, डॉ अरविंद यादव जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, नगर पंचायत करहल के पूर्व चेयरमैन अब्दुल नईम, अनीता यादव, सूरजमुखी सुमन जिला उपाध्यक्ष सपा महिला सभा, भारत सिंह यादव, राजवीर नगला तेज, गोपाल यादव जिलाध्यक्ष, आदि मौजूद रहे। खाने में मट्ठे के आलू व उन्दा की पूड़ी भी बनाई गई| पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव की बहन दीपाली की शादी में खाने के महीनों में क्षेत्र का प्रसिद्ध मट्ठा का आलू व उन्दा की पूड़ी का भी इंतजाम किया गया। कढ़ाई पनीर, छोले चावल, व कद्दू, दाल, व अन्य सब्जियां बनाई गई थी वही गर्मी को देखते सोडा शिकंजी का इंतजाम भी किया गया था इसके अलावा तंदूरी रोटी और मिठाइयों में इमरती व काला जाम ने दावत की शोभा बढ़ाई। आज 20 जून को होगी शादी सांसद तेज प्रताप यादव की बहन दीपाली की शादी की शहनाई पैतृक आवास पर बजाई जाएगी और शादी की सभी रस्में वही सैफई कोठी पर पूरी होंगी। वहीं बरात व अन्य वीआईपी के खाने का इंतजाम सैफई आवास पर ही किया गया है| शादी समारोह में बिहार के कई राजनेता मौजूद रहेंगे। नहीं पहुँचे सांसद रामगोपाल यादव पूर्व सांसद अक्षय यादव|दीपाली की शादी में पूरा परिवार मौजूद रहा है| लेकिन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव आज रिसेप्शन कार्यक्रम में शरीक नहीं हो सके न ही उनके पुत्र फिरोजाबाद के पूर्व सांसद अक्षय यादव रिसेप्शन में मौजूद रहे इसके पीछे प्रोफेसर रामगोपाल यादव का स्वास्थ्य का हवाला दिया जा रहा है क्योंकि कुछ दिन पूर्व ही प्रोफेसर रामगोपाल यादव कोरोना पॉजिटिव हुए थे इसके बाद वह विशेष सतर्कता बरत रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular