Friday, March 29, 2024
spot_img
HomebharatMadhya Pradeshश्योपुर में चोरी रोकने के लिए एसपी सम्पत उपाध्याय मुस्तैद

श्योपुर में चोरी रोकने के लिए एसपी सम्पत उपाध्याय मुस्तैद

श्योपुर। शहर में बढ़ती बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी संपत उपाध्याय, एडिशनल एसपी पीएल कुर्वे ने एक टीम गठित की है। इस टीम ने चेकिंग के दौरान बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके कब्जे से चोरी की सात बाइकें भी बरामद की है। गिरोह का मास्टर माइंड अभी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। ध्यान रहे कि शहर में लगातार बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं नए शहरवासियों की नींद उड़ा रखी थी। जनवरी से लेकर अब तक दो दर्जन अधिक बाइक चोरी की घटनाए हो चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट ने पुलिस के हवाले से खबर दी है कि कई दिनों से कोतवाली थाना क्षेत्र सहित आसपास के इलाकों में बाइक चोर गिरोह सक्रिय बना हुआ था, जो आए दिन बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसपी संपत उपाध्याय ने एसडीओपी रामतिलक मालवीय और कोतवाली टीआई रमेश पांडे के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने मुखबिर के माध्यम से शहर के तीन अलग-अलग स्थानों नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने इन बाइक चोरों के कब्जे से चोरी की सात बाइकें भी जब्त की हैं। पुलिस अन्य और बाइक चोरी की घटनाओं का पता लगाने के लिए चोरों से पूछताछ कर रही है। टीम में दीपक पलिया, रामनरेश कंसाना, आनंद सिंह यादव, रामलखन, दिलीप, बिजेंद्र शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular