बहलोलपुर में शहीद चंद्रदेव यादव स्मृति कब्बड़ी प्रतियोगिता आयोजित
गाजीपुर ।
जनपद के ताड़ीघाट के पास बहलोलपुर ( महुअवा बाबा) में दो दिवसीय शहीद चन्द्रदेव सिंह यादव अन्तर प्रान्तीय कब्बड़ी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता दिन-रात चल रही है जिसमें बीस टीमें भाग ले रही हैं। आज रविवार को देर शाम इस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में मुख्य अतिथि युवा बसपा नेता आशुतोष मिश्र थे।

श्री मिश्र सेमीफाइनल में आज के मैच बनारस और सरैया के खिलाड़ियों से परिचय करके किया। इस मौके पर इन्होंने कहा कि खेल,योग मन को प्रसन्नचित्त रखता है तथा मेहनत करने का जज्बा पैदा करता है। आज विश्व कोरोना महामारी से जुझ रहा है तो भारत अपने मेहनत,योग,खेल आदि से शारीरिक रुप से मजबूती के कारण दुनिया को आकर्षित कर रहा है।

खबर लिखे जाने तक चकिया, गहमर, बनारस, सरैया और कमालपुर की टीमें तीसरे राउंड में पहुँच चुकी हैं। प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व एसडीएम रामराम यादव के संयोक्तव से आयोजित किया जा रहा है जिसमें आयोजन समिति के अध्यक्ष राकेश यादव,उपाध्यक्ष
खबर लिखे जाने तक चकिया, गहमर, बनारस, सरैया और कमालपुर की टीमें तीसरे राउंड में पहुँच चुकी हैं।

प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व एसडीएम रामराम यादव के संयोक्तव से आयोजित किया जा रहा है जिसमें आयोजन समिति के संरक्षक रमाशंकर यादव अध्यक्ष राकेश यादव,उपाध्यक्ष मुकेश यादव कोषाध्यक्ष अजय सिंह यादव,डाइरेक्टर शिवाधार यादव सहित शशिकांत,रविकांत,सुनील,उपेन्द्र, अजय सहित समस्त गाँववासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है।
