Sunday, March 23, 2025
spot_img
Homeauraiyaपंचायत चुनाव को लेकर सपा की कवायद शुरु

पंचायत चुनाव को लेकर सपा की कवायद शुरु

मतदाताओं से डोर टु डोर मिलेंगें कार्यकर्ता

विपिन गुप्ता की रिपोर्ट

औरैया। समाजवादी पार्टी जिला ईकाई की बैठक आज शनिवार को ककोर स्थित पार्टी कार्यालय पर हुई जिसमें कार्यकर्ताओं को मतदाताओं से डोर-टु-डोर मिलने और पार्टी की नीतियों के बारें में बताने का आह्वान किया। पंचायती राज चुनाव निकट होने के कारण कार्यकर्ता नये मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने से लेकर सभी त्रुटियों को दुरुस्त कराने में सहयोग करने की भी अपील की गयी। मुख्य एजेंडा नए वोट बनवाना व आगामी चुनावों में समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित करना रहा।
बैठक में राजवीर सिंह यादव ने कहा कि पार्टी का एक एक कार्यकर्ता को बूथ स्तर पर वोट बनवाने पर ध्यान देना चाहिए ताकि समाजवादी पार्टी को जीत मिल सके पूर्व विधायक इन्द्रपाल सिंह पाल ने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर फांसीवादी ताकतों का मुकाबला करने का आह्वान करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार समाज को तोड़ना चाहती है। भाईचारा हमारी धरोहर है इसके लिए हम गरीब,मजलूम,दलित,पिछड़ो की लड़ाई लड़ते रहेगें।पूर्व सांसद प्रदीप यादव ने डोर टू डोर सम्पर्क करने के लिए नौजवानों को निर्देशित करते हुए पंचायती चुनाव में सपा समर्थित उम्मीदवारों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में जिताने की अपील की।

बैठक में मुख्य रूप से पार्टी उपाध्यक्ष अवधेश भदौरिया, एरवाकटरा ब्लॉक प्रमुख सुमन दिवाकर सीताराम शाक्य,खुशीराम निषाद,श्याम बाबू यादव ,महेश कठेरिया ,रामपाल यादव,आछेलाल पाल, गनेश सिंह, राजेंद्र सिंह,अशोक गुप्ता, प्रमोद यादव,अजय तिवारी,रमेश शर्मा ,धर्मेंद्र कुशवाहा,धनदेवी यादव,रचना सिंह,अंजली अवस्थी, वीना सिद्धार्थ,ललिता राठौर,मालती गौतम,सर्वेश गौतम, भोले गुर्जर,सरताज खां, सुशील वर्मा एडवोकेट, तेहराज सिंह,धर्मेंद्र यादव, भानु विश्वकर्मा, शीलू यादव,वीरेंद्र राजपूत, हरीशंकर राजपूत,बबलू यादव, घनश्याम सिंह,ऋषभ त्रिपाठी,दाऊद अख्तर,छुन्ना तिवारी,सोनू गौतम, अजय यादव,पुष्पेंद्र यादव,राहुल यादव,शिवम सक्सेना,प्रतीक अवस्थी,अभिनव अवस्थी,पुलकित दुबे,मुकेश शर्मा, गोविंद सिंह व मीडिया प्रभारी अमित यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता राजवीर सिंह यादव व संचालन पार्टी के महासचिव ओम प्रकाश ओझा ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login