दिल्ली।शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को भगदड़ मच गई।सेंसेक्स और निफ्टी ने साल की बड़ी गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत की।रूस और यूक्रेन के संकट से ग्लोबल मार्केट पर भी दबाव बना हुआ है।
मार्केट ओपनिंग में ही सेंसेक्स 1,814 अंक टूट गया और 56 हजार से नीचे जाकर 55,418.45 पर खुला।इसी तरह, निफ्टी भी 514 अंकों के नुकसान के साथ ट्रेडिंग शुरू कर 17 हजार से नीचे 16,548.90 पर खुला. दोनों ही एक्सचेंज पर निवेशक बंपर बिकवाली करते नजर आए।सुबह 9.25 बजे तक थोड़ा सुधार आया और सेंसेक्स 1,448 अंकों के नुकसान के साथ 55,743 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, निफ्टी भी 419 अंक लुढ़ककर 16,444 पर ट्रेड कर रहा था।
यूरोप से लेकर एशिया तक तमाम बाजार गिरे हुए हैं। क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भी गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है।आज सुबह 10:00 बजे ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप में 8.27% की गिरावट आ चुकी थी।कल 1.72 ट्रिलियन डॉलर के मुकाबले आज ये 1.58 ट्रिलियन डॉलर है।