Thursday, March 28, 2024
spot_img
HomebharatUttar Pradeshराहुल गांधी से गाजीपुर में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर मिले छात्र

राहुल गांधी से गाजीपुर में विश्वविद्यालय की मांग को लेकर मिले छात्र

गाजीपुर। भारत जोड़ो यात्रा में गाजीपुर के युवा अपने को गाजीपुर की पीड़ा बताने से रिक नहीं पाये। एन एस यू आइ के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में छात्र उत्तर प्रदेश के शामली जिले मे यात्रा के दौरान राहुल गांधी से मिलकर यहां छात्रों को होने वाली असुविधाओं को लेकर चर्चा की और गाजीपुर में विश्वविद्यालय की आवश्यकता को लेकर अवगत कराया और उत्तर प्रदेश में पिछले 4 वर्षों से प्राथमिक शिक्षक भर्ती न होने की भी बात की वही एन एस यू आई के प्रदेश महासचिव रोहित खरवार ने नई शिक्षा नीति पर बड़ी हुई फीस और छात्रों की बेरोजगारी पर भी बात की।

एन एस यू आइ के जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि राहुल गांधी हम छात्रों की समस्या सुनी और उन्होंने यह भी बताया कि ये नई शिक्षा नीति छात्रों के हित मे नही है। राहुल गांधी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया और विश्वविद्यालय के मुद्दे पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर एन एस यू आई उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव , पंकज उपाध्याय पूर्व छात्रनेता पी०जी० कॉलेज ग़ाज़ीपुर ,दिवांशु पांडेय, रोहित खरवार सुधांशु तिवारी वलयदत्त वाजपेयी, इत्यादि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular