Friday, April 19, 2024
spot_img
HomePurvanchalGhazipurसुहवल: बालू लदा डीसीएम पलटा

सुहवल: बालू लदा डीसीएम पलटा

गाजीपुर । जनपद के सुहवल शिवाला चौराहा पर आज सोमवार को तड़के बालू लदा डीसीएम ट्रक पलट गया। आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। हालांकि ट्रक ड्राइवर व खलासी बाल-बाल बच गये। कोई हताहत नहीं हुआ है।

जानकारी के मुताबिक गंगा नदी से डीसीएम ट्रक बालू लाद कर तेज गति से जा रहा था रास्ते में अचानक कोई जानवर आ गया जिसको बचाने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक लगाया। चूँकि सड़क पर हर जगह बालू फैला हुआ है,तेज गति से ब्रेक लगाने के कारण बालू पर ट्रक का टायर रगड़ खाते हुए फट गया जिससे संतुलन बिगड़ गया और डीसीएम पलट गया।

बताया जाता है कि गंगा नदी से अवैध रुप से बालू खनन किया जा रहा है। जिला प्रशासन सिर्फ ट्रेक्टर से बालू निकालने की अनुमति दी है। वह भी सीमित ट्रेक्टरों को अनुमति मिली है। ऐसे में नदी से ट्रेक्टर द्वारा बालू निकालकर टीबी रोड़ पर उस बालू को डीसीएम,ट्रक में लोड़कर गंतव्य की ओर भेजा जाता है। इस प्रक्रिया में मुख्य मार्ग पर जगह जगह रेत बिखर जाता है। जब ट्रेक्टर से कुछ ट्रेक्टर को ही बालू निकालने की अनुमति मिली है तब अवैध रुप से रात के अंधेरे में यह कार्य हो रहा है। इसपर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन क ई बार तत्पर हुआ लेकिन इसपर पुरी तरह रोक लगा पाने में कामयाब नहीं हो सका जिसका खामियजा आसपास के लोग उठाते हैं। आये दिन रेत पर गाड़ियों के टायर फिसलकर गिर जाते हैं और दुर्घटना हो रही है। इस बाबत लोगों ने क ई बार जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया लेकिन प्रशासन इस समस्या का कोई माकूल हल ढुढ़ने में रूचि नहीं ले रहा या कोई हल मिल नहीं रहा है।

बातचीत के दौरान लोगों ने बताता कि इस मुख्य मार्ग पर दर्जन भर से ज्यादा प्राइवेट स्कूल हैं जिसपर छोटे छोटे बच्चे गुजरते है। ऐसे में किसी दिन बड़ी अनहोनी की संभावना से लोग आशंकित रहते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular