श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री विष्णुदास जी महाराज को अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद श्री मथुरा वृंदावन की पावन भूमि पर प्रथम आगमन; परिषद के कार्यकर्ता एवं मथुरा वृंदावन के कई भक्तों ने किया जोरदार फूल मालाओं से स्वागत।
मथुरा। आज शुक्रवार 5 फरबरी को अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी विष्णुदास जी महाराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर प्रथम आगमन सुदामा कुटी वृंदावन मथुरा में अखिल भारतीय गौरक्षा परिषद के प्रदेश महामंत्री कल्पेश शर्मा उनके साथ हाथरस, मथुरा ,एटा व ब्रजक्षेत्र के सभी अध्यक्ष , महामंत्री, परिषद के ज्यादातर कार्यकर्ताओं ने वृन्दावन जाकर माननीय अध्यक्ष का फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया ।
इससे पूर्व गौशाला में जाकर अध्यक्ष ने गौमाता का पूजन किया और कहा की 33 करोड़ देवी-देवताओं का गौमाता में वास होता है इसलिए सभी कार्यकर्ता गौमाता की सच्ची सेवा करने का संकल्प ले। यदि सच्ची सेवा सच्ची हृदय से की तो गौमाता का आशीर्वाद रहेगा और सदैव खुशियो से झोली भरी रहेगी।
सारे परिषद के कार्यकर्ता गुरुजी की सानिध्य पर खुशी में झूमते रहे, इस पर प्रदेश अध्यक्ष संजय वर्मा ने प्रदेश महामंत्री व उनके साथ सभी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया और ढेर सारी बधाईयाँ व शुभकामनाएँ दी।और सोशल ग्रुपों पर भी कई प्रदेश, मंडल, जिला, ब्लाक, नगर एवं बृजक्षेत्र के पदाधिकारियों ने व सामाजिक लोगों ने बधाई दी जिनमें औरैया जिलाध्यक्ष पंकज सिंह भदौरिया ने गुरु जी को प्रणाम करते हुए का जय गौ माता जय श्री राम गौमाता हिंदू समाज के लिए प्रथम पूज्यनीय है वही कानपुर देहात जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह भदौरिया ने गुरु जी की चरण वंदना करते हुए कहा कि गौमाता को राष्ट्रमाता बनाना है हम सभी आप के साथ हैं। और कानपुर देहात, कानपुर नगर, औरैया, एटा, मथुरा, वृंदावन, इटावा, कन्नौंज तथा गाजियाबाद के साथ लगभग उत्तर प्रदेश के एक सैकड़ा से ज्यादा पदाधिकारियों ने बधाई दी।