मामला महाविद्यालय प्रवेश का
गाजीपुर ( 22 सितम्बर)। आज गुरुवार को छात्र संघ उपाध्यक्ष प्रत्याशी प्रवीण पाण्डेय के नेतृत्व में छात्रों ने पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ राघवेन्द्र पाण्डेय को आनलाइन काउंसलिंग के दौरान हो रही वेबसाइट में समस्या को लेकर पत्रक सौंपा।
छात्र नेता प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि महाविद्यालय में प्रथम बार आनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया लागू कि गयी है जिससे प्रवेश प्रक्रिया में पारदर्शिता आयें किन्तु वेबसाइट कि तकनीकी गड़बड़ी के कारण कुछ छात्रों कि काउंसलिंग नहीं हो सकी है वे प्रवेश लेने से वंचित हो गए हैं तो कुछ कि फीस फस गई है तथा स्कूल व महाविद्यालय में रिजल्ट न आने से टीसी नहीं मिल रही जिससे सम्पूर्ण डाक्यूमेंट्स न होने पर काउंसलिंग से बाहर कर दिया जा रहा है इन सभी समस्याओं को लेकर आज प्राचार्य डॉ राघवेन्द्र पाण्डेय को पत्रक दिया गया है और पुनः एक बार छात्रों को मौका देंने की मांग की गई है यदि छात्रों के मांग को अनदेखा किया गया तो छात्र धरना प्रदर्शन पर बैठने को बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।
इस मौके पर प्रवीण कुमार पांडेय,रोहन यादव ,सत्या प्रजापति, आंचल गुप्ता ,आर्यन कुशवाहा ,सूर्य प्रकाश तिवारी, धनंजय कुशवाहा, अभिषेक यादव ,जयशंकर कुमार ,अजय कुमार ,अनीष कुशवाहा, प्रिंस प्रजापति इत्यादि लाग इत्यादि छात्र मौजूद थे