Friday, March 29, 2024
spot_img
Homebharatथैंक्यू मीराबाई चानू

थैंक्यू मीराबाई चानू

पूरे देश से आने वाली बधाइयां रुक ही नही रही है ओलंपिक की शुरुआत में ही साइखोम मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में भारत के सिल्वर मेडल जीत लिया है, ……..प्रधानमंत्री से लेकर खेल मंत्री तक सब बधाई संदेश भेज रहे है…..मीराबाई चानू मणिपुर के एक छोटे से गाँव से आती है चूंकि देश के इस भूभाग में इतनी सुविधाए नही है इसलिए उत्तर पूर्व से उन जैसी हजारों लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने रोजगार ढूंढने के लिए दिल्ली जैसे सर्वसुविधा सम्पन्न राज्यों में आना पड़ता है उत्तर पूर्वी राज्यों में मातृसत्तात्मक परिवार पाए जाते हैं उनका समाज और उनकी संस्कृति उत्तर भारत में पाए जाने वाले समाज की अपेक्षा बहुत खुलापन लिए हुए हैं

दिल्ली जो देश की राजधानी है वहाँ के लोगों से उम्मीद की जाती है कि वह पूरे देश से आने वाले प्रवासियों के।लिए उदार रवैया अपनाए….. लेकिन अफसोस ऐसा नही होता, दिल्ली के बारे में हमेशा यह खबरे सामने आती है कि विशेष तौर पर वहाँ उत्तरपूर्व की लड़कियों/महिलाओं से खुलेआम दुर्व्यवहार किया जाता है, अभी कुछ ही दिन पहले दिल्ली में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ….. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे कुछ लड़के पूर्वोत्तर राज्यों की लड़कियों को छेड़ रहे हैं.
लड़कियों के अनुसार, जब वो रात में हौज़ खास में खड़ी थीं तो लड़कों के एक ग्रुप ने उन्हें रोका और उनसे पूछा की तुम्हारा रेट कितना है. इस पर लड़कियां आक्रोशित हो गईं और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद लड़के वीडियो में माफी मांगते नजर आए……..

उम्मीद है कि भारत के लिए मीराबाई चानू ने जो वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीता है उनसे इन जैसे लोगो की मानसिकता में बदलाव आएगा और उत्तर पूर्व की लड़कियों को वह सम्मान की नजरों से देखेंगे…….

इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए साइखोम मीराबाई चानू को बहुत बहुत बधाई ( वरिष्ठ पत्रकार गिरिश मालवीय जी के वाल से साभार )

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular