पुलवामा हमले की दुसरी बरसी पर देश नतमस्तक

0
190

नई दिल्‍ली। आज पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर देश श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विट कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है वही राहुल गांधी ने भी ट्विटर पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा है कि देश आपकी शहादत को याद रख्खेगा। मालूम हो कि 14 फरवरी 2019 को जब लोग वैलेंटाइन डे मना रहे थे उस वक्‍त करीब साढ़े तीन बजे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2,500 जवानों को लेकर जा रही 78 बसों के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने हमला कर दिया था।

जैश के आतंकी ने विस्फोटकों से लदी कार को सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दिया था।भीषण आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के बाद देश में बहस छिड़ी कि आखिर इतना बारूद आतंकियों के पास आया कहां से था।

इस पूरी घटना की जांच कर रही एजेंसी ने मार्च 2020 में अपनी रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। रिपोर्ट में बताया गया कि पुलवामा हमले में बम बनाने के लिए इस्‍तेमाल किए गए केमिकल ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीदे गए थे।एनआईए ने इस आतंकी साजिश में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद कई खुलासे किए गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here