महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथी देश-विदेश के अनेक स्थानों पर मनाई गई।

0
257

जमशेदपुर: भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी की पुण्यतिथि अंतर्राष्ट्रीय संगठन भारतीय जन महासभा के द्वारा देश-विदेश के अनेक स्थानों पर मनाई गई।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने कहा कि महामना ने देश व समाज के लिए अनेक रचनात्मक कार्य किए। मां गंगा की रक्षा के लिए ‘गंगा महासभा’ की स्थापना की। गंगा की धारा को अविरल व निर्मल बनाए रखने के लिए अंग्रेजों के साथ सन 1916 में एक समझौता भी किया था।
बनारस हिंदू काशी विश्वविद्यालय (BHU)की स्थापना भी की।
पुण्यतिथि दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में श्री पोद्दार के अलावे पिंकी देवी, अश्विनी कुमार, प्रकाश मेहता, पूनम मेहता, अर्चना बरनवाल, किरण कुमारी, आरती श्रीवास्तव, प्रमोद खीरवाल, भुनेश्वरी मिश्रा आदि मुख्य रूप से सम्मिलित थे।

इसके अलावा भारतीय जन महासभा के लोगों ने देश-विदेश के कई स्थानों पर महामना की पुण्यतिथि मनाई। जिसमें मेघालय से डॉ अवधेश कुमार अवध, नई दिल्ली से दीप शेखर सिंहल, *सिंगापुर* से डॉ प्रतिभा गर्ग एवं श्रीमती बिदेह नंदनी चौधरी, कोलकाता से सुखेन मुखोपाध्याय व मेघाश्री मुखोपाध्याय, शाहदरा दिल्ली से अर्चना वर्मा, मेरठ से लक्ष्मी गुसाईं, बक्सर बिहार से अजय कुमार सिंह, दरभंगा से कुमार अनुराग, जयपुर से कपिल वैष्णव एवं ओम प्रकाश अग्रवाल, रायबरेली से हरीश चंद्र त्रिपाठी, रतलाम मध्य प्रदेश से श्रीमती पूनम ढलवानी, गाजियाबाद से विजय कुमार आदि के नाम मुख्य रूप से सम्मिलित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here