Saturday, April 20, 2024
spot_img
HomePurvanchalGhazipurविवेकानंद पाण्डेय से मिलकर डिप्टी सीएम हुए स्तब्ध

विवेकानंद पाण्डेय से मिलकर डिप्टी सीएम हुए स्तब्ध

भ्रष्टाचारियों पर होगी कार्यवाही, कराएंगे टेक्निकल जांच,तत्काल भरे जाएंगे गड्ढे

गाजीपुर ( प्रेम शंकर मिश्र) । जंगीपुर शुभाखरपुर मार्ग के लिए दर्जनों मुकदमे एवं जेल तथा जिला बदर तक की कार्यवाही झेलने वाले छात्र नेता विवेकानंद पांडे हाजिर हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दरबार में डिप्टी सीएम यह जानकर स्तब्ध रह गए कि पूर्ववर्ती सरकार में विवेकानंद पाण्डेय सहित 69 नामजद व 900 अज्ञात निर्दोष लोगों पर न केवल मुकदमा दर्ज हुआ था बल्कि पुलिस ने पेड से बांध कर इनकी पिटाई भी की थी। छत्रनेता विवेकानंद पाण्डेय ने उपमुख्यमंत्री/ पीडब्ल्यूडी मंत्री केशव प्रसाद मौर्या को पत्रक देने के बाद भगवान परशुराम जी का चित्र भी भेट करते हुवे यह भी बताया कि इस सड़क के लिए पूर्व में बहुत संघर्ष किया गया तब जाकर इस सड़क के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 4 करोड़ 32 लाख 87 हजार 420 रुपये धन अवमुक्त हुआ और यह सड़क 31 मई 2018 को बन के तैयार हुई लेकिन कुछ ही दिन बाद यह सड़क पूरी तरह से टूट गई इसके लिए कई बार जिला प्रशासन को पत्र देकर श्री पाण्डेय द्वारा कार्रवाई की मांग करते हुए अवगत कराया गया था लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई।

श्री पाण्डेय यह भी बताया कि यह मार्ग लगभग दो दर्जन से अधिक गांवों को शहर से जोड़ता है इस सड़क से ना तो बच्चे स्कूल जा पा रहे है ना ही तबीयत खराब होने पर मरीज हास्पिटल। आये दिन सड़क पर गम्भीर दुर्घटनाएं होती रहती है। जिस पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने श्री पाण्डेय को आश्वासन देते हुए कहे की तत्काल सड़क के गड्ढे को भरते हुए सड़क की जांच कराकर उक्त दोषियों के ऊपर तत्काल प्रभावी कार्रवाई की जाएगी आपको बता दें कि बृहस्पतिवार को छत्रनेता विवेकानंद पाण्डेय ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के आवास कालिदास मार्ग लखनऊ मिलकर समस्या से अवगत कराया गया श्री पांडे हमेशा क्षेत्रीय जन समस्या को लेकर संघर्ष करते रहते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular