Monday, September 9, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurजिलाधिकारी के हाथों प्रमाण पत्र प्राप्तकर, खिल उठे कौशल अभ्यर्थियों के चेहरे

जिलाधिकारी के हाथों प्रमाण पत्र प्राप्तकर, खिल उठे कौशल अभ्यर्थियों के चेहरे


गाजीपुर। आज शनिवार को राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन द्वारा जनपद के पीर नगर स्थित कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि जनपद की जिलाधिकारी सुश्री आर्यका अखौरी एवं जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई के जिला समन्वयक मुकेश कुमार थे।नियत समय दोपहर 01:00 मुख्य अतिथि का आगमन हुआ जिनका ससम्मान स्वागत संस्था की वाईस चेयरपर्सन विनीता सिंह ने किया।

राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन द्वारा जनपद में संचालित सभी केंद्र प्रबंधकों ने भी पुष्प देकर अतिथिगण का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के कर-कमलों द्वारा माँ सरस्वती को पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ साथ हुआ। कार्यक्रम के प्रथम चरण में मुख्य अतिथि व जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई के जिला समन्वयक मुकेश कुमार द्वारा समस्त केंद्र के काउंटर का सूक्ष्म निरिक्षण किया गया एवं संचालित कोर्स के विषय व प्रशिक्षण से सम्बन्धित सभी जानकारी प्राप्त की। द्वितीय चरण में कार्यक्रम के अंतर्गत ब्यूटी तथा वेलनेस सेक्टर के अंतर्गत प्रशिक्षणरत अभ्यर्थियों द्वारा सम्बन्धित विषय के लाइव कार्य का निरिक्षण व अवलोकन कर योजना से होने वाले लाभ के बारे बात-चीत की। इस अवसर पर राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन के वाईस चेयरपर्सन ने अपने वक्तव्य में कहा कि कौशल मिशन के निदेशक आंद्रे वामसी व सूडा की निदेशक यशु रस्तोगी के कुशल कार्यप्रणाली में उच्चतम स्तर का रोजगारपरक कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर युवा वर्ग आत्मनिर्भर बनाया जा रहा रहा है, उनके इस प्रयास में जनपद स्तर पर नियुक्त एम०आई०एस० प्रबन्धक व जिला समन्वयक भी अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते हुए समय-समय पर प्रशिक्षण केंद्र का निरिक्षण कर प्रशिक्षण स्तर को उच्च कोटि का बनाये रखने में सहायक सिद्ध हो रहे है।कार्यक्रम के अगले चरण में समस्त प्रशिक्षण केंद्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित पहले तीन प्रशिक्षण केन्द्रों में से नंदगंज प्रशिक्षण केंद्र को प्रथम स्थान, पीर नगर प्रशिक्षण केंद्र को द्वीतीय स्थान तथा सुहवल प्रशिक्षण केंद्र को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। प्रशिक्षण केंद्र को पुरस्कृत करने के उपरांत मुख्य अतिथि ने प्रत्येक केंद्र में सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन-तीन अभ्यर्थियों को स्वर्ण, रजत व कांस्य पदक व प्रमाणपत्र देकर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर प्रतिदिन तेरह किलोमीटर की दूरी तय प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली अभ्यर्थी पिंकी कुमारी को संस्था द्वारा उपलब्ध साइकिल पुरस्कार स्वरुप दिया।



तदोपरांत तीसरे चरण में दीनदयाल अन्त्योदय योजना के अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में अपरेल व हेंडीक्राफ्ट सेक्टर में प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों के कौशल को देखकर अभिभूत हो गयी | उन्होंने लाभार्थियों से प्रशिक्षण के उपरांत होने वाले परिवर्तन के बार में बातचीत की जिसमें लाभार्थियों ने बताया कि इस निःशुल्क प्रशिक्षण के पुर्णतः संतुष्ट है और अपने-अपने घरों से से स्वरोजगार कर धनोपार्जन से जुडकर अपने पैरों पर खड़े होकर कर अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधारते हुए हम सभी स्वावलंबन की ओर अग्रसर हैं | अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि ने कहा कि राष्ट्रीय साक्षरता मिशन आईटी एजुकेशन संस्था द्वारा प्रदान किये जा रहे कौशल प्रशिक्षण व अभ्यर्थियों से मिली जानकारी इस बात को प्रमाणित करता है कि सरकार द्वारा संचालित कौशल योजनायें वास्तव में सार्थक साबित हो रही हैं एवं कौशल से जुड़े समस्त अधिकारी अपने-अपने उत्तरदायित्वों का इमानदारी से निर्वहन कर रहे है | यह सब देख कर मुझे बहुत ख़ुशी है | वर्तमान समय में कौशल के बिना सामान्य शिक्षा बेमानी साबित हो रही है | कौशल प्रशिक्षण के उपरांत व्यक्ति इस लायक हो जायेगा कि वह अपने जीवन में कहीं भी जीवकोपार्जन कर सके | उन्होंने कहा कि विनीता सिंह के संस्था द्वारा महिला वर्ग को प्रशिक्षण प्रदान कर सबल बनाना भी महिला सशक्तिकरण का एक अहम् हिस्सा है | आज के दौर में महिला ऊँचे पदों पर आसीन है | महिला अभ्यर्थियों में व्याप्त ललक को देखकर स्पष्ट है कि इनमें से बहुत सी लड़कियां आगे इतिहास रचेंगी | कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के वाईस चेयरपर्सन विनीता सिंह के भाषण से हुआ तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्था के चेयरमैन संजीव कुमार सिंह ने किया | कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अभ्यर्थियों में मुख्य अतिथि को अपना आदर्श मान सेल्फी लेने की ललक को देख कर स्पष्ट प्रतीत होता है कि कौशल प्रशिक्षण के प्रति महिला वर्ग बेहद ही संजीदा है |



इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबन्धन इकाई के एम्०आई०एस प्रबन्धक विकास यादव, एम०जी०एन०ऍफ़० फेलो राहुल यादव के अतिरिक्त संस्था के प्रशानिक अधिकारी भारत कुशवाहा, रोहित जयसवाल , अनीत कुशवाह , आकांक्षा श्रीवास्तव, व केंद्र प्रबन्धक अनित, स्मृता, संजू, नसरीन, नाजिश, पल्लवी, सबाना, सरोज, नितीश, अंजुम, सहित बड़ी संख्या में अभ्यर्थी उपस्थित थे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

kuwin

iplwin

my 11 circle

betway

jeetbuzz

satta king 786

betvisa

winbuzz

dafabet

rummy nabob 777

rummy deity

yono rummy

shbet

kubet

winbuzz app

daman games online

winbuzz app

betvisa app

betvisa app

betvisa app

fun88 app

10cric app

melbet app

dafabet login

betvisa login ipl win app iplwin app betvisa app crickex login dafabet bc game gullybet app https://dominame.cl/ iplwin

dream11

10cric

fun88

1win

indibet

bc game

rummy

rs7sports

rummy circle

paripesa

mostbet

my11circle

raja567

crazy time live stats

crazy time live stats

dafabet

https://rummysatta1.in/

https://rummyjoy1.in/

https://rummymate1.in/

https://rummynabob1.in/

https://rummymodern1.in/

https://rummygold1.com/

https://rummyola1.in/

https://rummyeast1.in/

https://holyrummy1.org/

https://rummydeity1.in/

https://rummytour1.in/

https://rummywealth1.in/

https://yonorummy1.in/

jeetbuzz login

iplwin login

yono rummy apk

rummy deity apk

all rummy app

betvisa login

lotus365 login

betvisa app

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

betvisa app

mostplay app

4rabet app

leonbet app

pin up casino

mostbet app

rummy glee

Fastwin Apk

Betvisa app

Babu88 app

jeetwin

nagad88

jaya9

joya 9

khela88

babu88

babu888

mostplay

marvelbet

baji999

abbabet