आज भारत बंद के मौके पर भारी पुलिस बल का तैनात ,महिला पुलिस बल भी आंदोलन स्थल पर मौजूद
कंचौसी/ औरैया( विपिन गुप्ता) भारी पुलिस बल के बीच कंचौसी स्थित अम्बेड़कर पार्क में किसानों का धरना प्रदर्शन का आज पांचवां दिन भी जारी रहा। किसानों ने सरकार की हठधर्मिता की आलोचना की ।
धरना प्रदर्शन के दौरान सीओ सिटी समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष उमाशंकर राजपूत की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में किसानों ने सरकार के नए कानूनों की आलोचना की जिला अध्यक्ष ने कहा कि सरकार हठधर्मिता त्याग कर किसानों की मांगें माने और किसान विरोधी काला कानून वापस ले।दिनेश चंद्र कुशवाहा, गिरीश सिकरवार,अजय कुमार पूर्व प्रधान ,आदर्श कुमार कश्यप व रामबाबू दोहरे ने कहा किसान परेशान है लेकिन सरकार उनकी परेशानी को ध्यान में ना रख कर उनके आंदोलन को बदनाम करने की कोशिश कर रही कर रही है। चिरौंजी लाल, हरवंश सिंह, विपिन राजपूत ,लाखन सिंह, सुमित नारायण, शिवम ,कुमार मयंक ,हरी लाल, प्रमोद पाल सहित तमाम किसान उपस्थित रहे। शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहा हालांकि अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती की थी महिला पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रही।