Sunday, April 27, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshGhazipurपलक झपकते आग पर पाया काबू, अधिकारी आश्वस्त

पलक झपकते आग पर पाया काबू, अधिकारी आश्वस्त

बरुइन में इंडियन आयल की पाइपलाइन टीम ने सरकारी टीम के साथ मिलकर किया मॉक ड्रिल


गाजीपुर। (सू0वि0) – इंडियन आयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के पाइपलाइन विभाग की टीम ने अग्निशमन दल, स्वास्थ्य विभाग, आपदा प्रबंधन अधिकारी एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम के सहयोग से आपातकालीन स्थितियों से निपटने व ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए आपातकालीन फायर मॉक ड्रिल का आयोजन  24.12.2024 को क्षेत्र के बरुइन गांव (जमानिया) में किया। जिसके बाद आयोजित गोष्ठी में विस्तार से इस मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी दी गयी। जमानिया से गुजरी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (पेट्रोलियम कंपनी) के बरौनी-कानपुर पाइपलाइन की उपस्थिति को लोगों से अवगत कराने हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। डेमो के तौर पर पहले इंडियल आयल की टीम ने पूरा सेट अप लगाया। तेल की गंध एवं पाइपलाइन से लीक की स्थिति थी। जिसके बाद अनुरक्षण के दौरान आग लग गयी। वहीं आस पास मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली में दी। जिस पर जमानिया चौकी से पुलिस मौके पर पहुंच गयी और सड़क के दोनों तरफ आवागमन को रोक दिया। वही पुलिस की टीम ने जमानिया स्थित फायर दमकल विभाग को घटना की सूचना दी। जिस पर टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने की कार्रवाई शुरू की गयी । अग्निशमन की टीम अपने अधिकारी के नेतृत्व में पलक झपकते ही आग को बुझाया। जिसके बाद मौजूदा भीड़ को टीम ने आयोजन स्थल तक ले गयी और गोष्ठी कर सभी को मॉक ड्रिल के बारे में जानकारी दी। बीकेपीएल मुगलसराय के उप महाप्रबंधक सुमन कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र से अत्यधिक ज्वलनशील एवं उच्च दबाव की पेट्रोलियम पाइपलाइन गुजर रही है। यदि किसी को पाइप लाइन के उपर गीली सतह या डीजल एवं पेट्रोल की गंध या आग लगने का आभास होता है तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस तथा उपलब्ध कराये गये टोल फ्री नंबर 18003456105 पर दें। उन्होंने कहा कि उस स्थान से दूर रहेॉ उस क्षेत्र के आस पास आग या चिंगारी न पहुंचे इसका ध्यान रखेंॉ तेल जांच का प्रयास न करेंॉ तेल संग्रह करने का प्रयास न करेंॉ किसी को भ्रमित न करेंॉ आतंकित न हो और न ही अफवाह फैलाये। इस दौरान अन्य विभाग के लोगों ने भी विभिन्न जानकारी दी। आपदा प्रबंधन अधिकारी /आपदा विशेषज्ञ अशोक राय गाजीपुर द्वारा बताया गया कि किस प्रकार से भोपाल गैस कांड में जानकारी के अभाव में लोग नहीं बच पाए, ब्रजपत से बचाव सर्पदंश के दौरान क्या करें क्या ना करें, जानकारी ही बचाव है , किसी भी आपदा में धैर्य की आवश्यकता होती है, गैस सिलेंडर में आ गया किसी भी आग को बुझाने के लिए फायर आफ ट्रायंगल को ब्रेक करना आवश्यक होता है सइस अवसर पर मुचुअल ऐड पाट्रनर इंडियन आयल मारकेटिंग डिविजन , एच पी सी एल , बी पी सी एल के अधिकार एवं बीकेपीएल के आकाश कुमारॉ राकेश कुमारॉ अनंत त्रिपाठी के अलावा सैकडो लोग मौजूद रहे।
…………………………………
जिला सूचना कार्यालय द्वारा प्रचारित।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular

10cric

https://yonorummy54.in/

https://rummyglee54.in/

https://rummyperfect54.in/

https://rummynabob54.in/

https://rummymodern54.in/

https://rummywealth54.in/

MCW Casino

JW7

Glory Casino APK

Khela88 Login