यू०पी०सी०ए० के दिशा-निर्देशन में शुरू हुए अंडर 19 अंतर जनपदीय ट्रायल का पहला मैच गाजीपुर और मऊ के  बीच ।

0
126


उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुरू हुए अंडर 19 के अंतर जनपद ट्रायल का पहला मैच गाजीपुर तथा मऊ के बीच खेला गया।

मैच के पूर्व गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ) के मुख्य संरक्षक तथा उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह ने उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अधिकृत मुख्य चयनकर्ता कमलकांत कनौजिया, अंपायर उत्कर्ष  मौर्या एवं मो० आदिल तथा स्कोरर भूषण मिश्रा को सम्मान स्वरुप जी.डी.सी.ए. टोपी पहनाकर ससम्मान स्वागत किया।

चयनकर्ता कमलकांत कनौजिया, अंपायर उत्कर्ष  मौर्या एवं मो० आदिल ने पिच का मुयायना कर एवं दोनों टीमों के कप्तान को खेल के सभी नियमों के बारे में बताया | आज के मैच का रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 07:00 बजे था | टॉस प्रातः 07:30 बजे कराकर ठीक 08:00 बजे मैच शुरू किया गया ।


आज के ट्रायल मैच पहेल बल्लेबाजी करते हुए मऊ की टीम ने 115 रन बनाया | मैच के दूसरी पारी में गाजीपुर की टीम ने 232 रन बनायीं | गाजीपुर टीम के तरफ से प्रीत राय ने 95 गेंद पर 84 रन तथा सक्षम यादव ने 96 गेंद पर 59 रन बनाया | जबकि मऊ के तरफ से हर्षित सिंह ने 73 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाया | गाजीपुर के तरफ से ब्रिजेश, मो० अमार तथा सत्यम यादव ने 2-2 विकेट तथा मऊ के तरफ से संजीत यादव ने 3 एवं रूद्र प्रताप सिंह व आयुष मिश्रा ने 2-2 विकेट लिया।

सम्पूर्ण मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अधिकृत चयनकर्ता कमलकांत कनौजिया, अंपायर उत्कर्ष  मौर्या एवं मो० आदिल सहित स्कोरर भूषण मिश्रा मैदान पर उपस्थित थे |
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह बताया कि प्रत्येक टीम को 2-2 मैच खेलने का अवसर प्रदान किया जायेगा। कल का मैच बलिया तथा आजमगढ़ के बीच खेला जायेगा ।

चयनकर्ता कमलकांत कनौजिया ने साक्षात्कार में बताया कि गाजीपुर मंडल में उनका इससे पहले भी कई अवसरों पर आना हुआ है और क्रिकेट के विकास में नित्य प्रतिदिन वृद्धि हुयी है | क्रिकेट में होरहे विकास एवं बढे रहे रुझान में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन की अहम् भूमिका है विशेषरूप से गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह एवं अध्यक्ष शाश्वत सिंह व उनकी पूरी टीम निरंतर प्रयास करती है कि मंडल के सभी खिलाडियों को बेहतर सुविधा व नए अवसर मिलते रहे।


इस अवसर पर संजीव कुमार सिंह के अतिरिक्त अध्यक्ष शाश्वत सिंह, सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय, बरुन कुमार अग्रवाल, मो० आरिफ, रंजन सिंह, रोहित जयसवाल, भरत कुशवाहा, शहंशाह खान, नरेन्द्र, मो० सकील, पवन राय, आयुष, आदर्श, संजय, विकास, आशीष, कुशाग्र, अंकित भावेश, अभिषेक रणजीत, विनाय्सुर्यन्श्मंजीत, राहुल यादव, अभिषेक, सहित दोनों टीमों के प्रशंसक उपस्थित थे |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here