उतर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा-निर्देशन में गाजीपुर मंडल के अंतर्गत जनपद गाजीपुर के स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कल से शुरू हुए अंडर 19 के अंतर जनपद ट्रायल का चौथा मैच देवरिया तथा गाजीपुर के बीच खेला गया। मैच के पूर्व अधिकृत मुख्य चयनकर्ता कमलकांत कनौजिया, अंपायर उत्कर्ष मौर्या एवं मो० आदिल ने पिच का निरीक्षण किया। आज का रिपोर्टिंग टाइम प्रातः 07:00 बजे था। टॉस प्रातः 07:15 बजे कराकर ठीक 07:30 बजे मैच शुरू किया गया।
टॉस जीतकर आजमगढ़ ने गाजीपुर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया | पहले बल्लेबाजी करते हुए गाजीपुर की टीम मैच के 36वें ओवर के तीसरी गेंद पर अंशुल यादव के 33 तथा प्रीत राय के 30 रनों के बदौलत 155 रनों के स्कोर खड़ा कर पायी | देवरिया के तरफ से हर्षित यादव, हर्ष सिंह एवं अविनाश दुबे ने 2-2 विकेट लिया | जवाब में उतरी देवरिया की टीम ने निर्धारित 45 ओवेरों में नीरज यादव के 56 व प्रकाश यादव के 46 रन तथा सर्वेश राजभर के 33 रनों के बदौलत 261 रन बनाई | गाजीपुर के तरफ से संदीप निषाद, ब्रिजेश एवं राजवर्धन ने 2-2 विकेट लिया | सम्पूर्ण मैच के दौरान उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन से अधिकृत चयनकर्ता कमलकांत कनौजिया, अंपायर उत्कर्ष मौर्या एवं मो० आदिल सहित स्कोरर भूषण मिश्रा मैदान पर उपस्थित थे।
मैच के दौरान देवरिया क्रिकेट संघ के टीम प्रबन्धक व कोषाध्यक्ष नागेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि गाजीपुर मंडल में शामिल होने के उपरांत यह पहला अवसर जब उनकी टीम मैच में प्रतिभाग कर रही है | उन्होंने बताया कि गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तरफ से उनके खिलाडियों के ठहरने व खान-पान की निःशुल्क व्यवस्था की गयी है साथ ही टीम में शामिल सभी सदस्यों व खिलाडियों का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है जिसके लिए समस्त देवरिया जनपद गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक संजीव कुमार सिंह व अध्यक्ष शाश्वत सिंह तथा उनकी पूरी टीम के प्रति कृतज्ञ है | यहाँ खिलाडियों को न केवल समय-समय बेहतर प्रदर्शन करने के गुर भी बताये जा रहे हैं अपितु उन्हें निरंतर प्रोत्साहित भी किया जा रहा है | गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के इस सकारात्मक व्यवहार से निःसंदेह भविष्य में देवरिया के खिलाडियों को लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शाश्वत सिंह बताया कि कल का पांचवां व अंतिम मैच मऊ और बलिया के बीच खेला जायेगा | उन्होंने सभी खिलाडियों से निर्देशित किया कि सभी प्रतिभागी खिलाड़ी निर्धारित समय प्रातः 06:00 बजे तक अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।
आज के मैच में बाल बॉयज एवं वालंटियर के रूप में नितेश, हर्षित, रंजित, अजय, सुनील, भावेश, आदर्श, विनय, आशीष, आयुष, कुशाग्र एवं सूर्यांश सहित अभिनव तथा शहशाह खान उपस्थित रहें |