पटकनियां में झोपड़ी जल कर खाक

0
238

युवानेता आशुतोष ने किया अधिकारियों से सम्पर्क

गाजीपुर । जनपद के सुहवल थानाक्षेत्र अन्तर्गत पटकनियां निवासी रामजी यादव की झोपड़ी जलकर खाक हो गयी जिसमें रख्खा सामान जलकर राख हो गया ।

बताया जा रहा है कि रामजी यादव उर्फ सवरु यादव पुत्र इन्द्र देव यादव अपने परिवार के साथ झोपड़ी में रहते थे आज रविवार वो खेती के काम से अपने परिवार के साथ खेत में काम करने चले गए तभी अचानक झोपड़ी से धुआं निकलने लगा। आग पर गांव के लोगों की नजर पड़ी गांव के लोग कुछ पाते तब तक आग ने पुरी तरह झोपड़ी को अपने जद ले लिया गांव वालों के लाख प्रयास करने के बावजूद आग नहीं बुझ पायी।

इस सम्बन्ध में छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने आग की जानकारी सम्बंधित अधिकारियों को दिया और मुआवजे की मांग की । अधिकारी ने मदद देने का भरोसा दिलाया,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here