बहन जी के साथ साये की तरह रहने वाले नेता पार्टी से बेदखल

0
306

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता,पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के सिपहसलाहकार,कुशल रणनीतिकार राम अचल राजभर और लालजी वर्मा को बहन जी ने आज पार्टी से बाहर कर दिया। पार्टी के केन्द्रीय कार्यालय से लिखे पत्र में दोनों वरिष्ठ नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप है। साथ ही लालजी वर्मा को पार्टी के विधानमंडल दल के नेता पद से हटाकर आजमगढ़ के मुबारकपुर से दो बार से चुने गये विधायक शाह आलम उर्फ गुड़्डू जमाली को विधानमंडल दल का ताज सौपा गया है।

बी.एस.पी. स्टेट यूनिट,लखनऊ की ओर से आज गुरुवार तीन जून को जारी पत्र में दोनों वरिष्ठ नेताओं पर पार्टी विरोधी गतिविधि में शामिल होने का आरोप है। एक समय सुश्री मायावती के साथ साये की तरह रहने वाले दोनों नेताओं को इस तरह पार्टी से निकाले जाने से कार्यकर्ता हतप्रभ हैं वहीं पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता इसे बहन जी की रणनीति का हिस्सा मान रहे हैं। मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस को मजबूत करने में जुटीं प्रियंका गांधी  की तैयारी से सभी पार्टियां चौकन्ना हो गयीं हैं। ऐसे में इन दोनों नेताओं को बसपा से निकालने को लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here