ज्येष्ठ माह के मंगल दिवस पर भण्डारे करने से पूर्व प्रशासनिक अनुमति लेने सम्बंधी लखनऊ पुलिस के निर्णय का राष्ट्रवादी पार्टी द्वारा किया गया विरोध ।

0
281

लखनऊ: ज्येष्ठ माह के मंगल दिवस पर भण्डारे करने से पूर्व प्रशासनिक अनुमति लेने सम्बंधी लखनऊ पुलिस के निर्णय का राष्ट्रवादी पार्टी द्वारा विरोध ।

राष्ट्रवादी पार्टी इस प्रशासनिक निर्णय का विरोध करती है और मांग करती है कि पूर्व की भांति इस वर्ष तथा आगे भी बिना प्रशासनिक व्यवधान के भण्डारे के कार्यक्रम करने दिया जाय।
पार्टी का मत है कि कभी भी हिन्दुओं के किसी भी प्रयोजन व कार्यक्रमों में अव्यवस्था, अनाचार, असुरक्षा व अव्यवहारिक कृत्य नही हुआ।
अनुशासन, धैर्य, जिम्मेदारी, नियंत्रित एवं नियमानुसार हमेशा हिन्दू समाज ने अपने कार्यक्रम सम्पंन करते आये हैं इसलिए जानबूझ कर किये जाने वाले अनैतिक प्रशासनिक हस्तक्षेप को बरदास्त नही किया जायेगा। आवश्यकता हुई तो इसे न्यायालय में चुनौती भी दी जाएगी।
अत: हमारा प्रदेश सरकार तथा पुलिस प्रशासन से अनुरोध है कि तत्काल प्रभाव से अनन्यायपूर्ण आदेश वापस लेने का कष्ट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here