काशी मामले पर विहिप द्वारा जन-आन्दोलन की खबरें भ्रामक, न्यायालय के निर्णय द्वारा मिलेगी सफलता: आलोक कुमार

0
200




नई दिल्ली। जुलाई 28, 2023। विश्व हिन्दू परिषद का ध्यान सोशल मीडिया में चल रही एक खबर पर गया है जिसमें यह कहा जा रहा है कि “विश्व हिंदू परिषद व अन्य दूसरे संगठन अब पूरे देशभर में एक जनजागृति अभियान चलाएंगे व इसके तहत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रस्तावित मॉडल को लेकर पूरे देश में घूमेंगे और हिंदुओं को इस मामले को लेकर जागृत करेंगे तथा विहिप श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन की तर्ज पर इस अभियान को चलाएगी।”


विहिप के केन्द्रीय कार्याध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता श्री आलोक कुमार ने कहा है कि काशी विश्वनाथ का मामला न्यायालय में विचाराधीन है। हम समझते हैं कि हमारा पक्ष न्याय-संगत है। हमें पूर्ण विश्वास है कि न्यायालय द्वारा इस मामले में हमें सफलता अवश्य मिलेगी। अतः विहिप ने देशभर में इस विषय पर किसी प्रकार की जनजागृति के अभियान या जन-आंदोलन का निर्णय नहीं लिया है, ऐसी खबरें निराधार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here