Wednesday, April 17, 2024
spot_img
Homeauraiyaकस्बा वासियों ने की पैसेंजर ट्रेनों के चलाने की मांग

कस्बा वासियों ने की पैसेंजर ट्रेनों के चलाने की मांग

कंचौसी/औरैया( विपिन गुप्ता)। अनलॉक में छूट मिलने के बाद रेलवे ने दो जोड़ी ही मेमो पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू किया था।रेलवे बोर्ड प्रयागराज ने अनलॉक के बाद कुछ ही मेमो ट्रेनों को पटरी पर चलाया है।कंचौसी कस्बा वासियों ने रेलवे प्रबधक प्रयागराज से मांग की है। शाम के समय कानपुर जाने के लिए कोई ट्रेन नही है। इसके अलावा सुबह कानपुर से वापस आने के लिए कोई ट्रेन नही चलने से खासी परेशानी होती है।कस्बावासी शैलेश अवस्थी ,रामचंद्र गुप्ता ,सुभाष गुप्ता, गिरीश सिकरवार, नंदू शर्मा, आदि ने बताया पिछले वर्ष लोक डाउन से पहले शाम के समय टूंडला कानपुर मेमो चलती थी और सुबह के समय कानपुर टूंडला मेमो के अलावा सुबह शिकोहाबाद से कानपुर एवम रात्रि के समय कानपुर शिकोहाबाद मेमो पैसेंजर ट्रेनों का संचालन किया जाता था। जिससे आने जाने वाले यात्रियों को काफी आराम था। लेकिन पिछले वर्ष लगे लोक डाउन के बाद इस वर्ष मेमो ट्रेनों का संचालन तो शुरू किया गया लेकिन कुछ मेमो पैसेंजर ट्रेनों का संचालन जिससे यात्रियों को परेशान का सामना करना पड़ता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular