Wednesday, March 29, 2023
spot_img
Homeauraiya21 साल पहले बिजली विभाग को आवंटित भूमि की खोजबीन अब !

21 साल पहले बिजली विभाग को आवंटित भूमि की खोजबीन अब !

उप जिलाधिकारी बिधूना को जमीन कब्जा मुक्त कराने को लिखा पत्र

मौके पर जांच करने पहुंचे एक्सईएन, एसडीओ व जेई

भारत प्राइम न्यूज चैनल संवाददाता विपिन गुप्ता कंचौसी औरैया उत्तर प्रदेश।

कंचौसी। जनपद औरैया तहसील बिधूना ब्लाक सहार के कस्बा कंचौसी-दिबियापुर कैनाल रोड ब्लाक की ग्राम पंचायत नौगवां के मजरा पूर्वा महिपाल कंचौसी में अनुसूचित जाति की बस्ती के किनारे खाली जगह में 21 साल पहले उस समय प्रदेश सरकार के मुखिया स्वर्गीय पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव द्वारा 33 केवी का बिजली घर बनाने के लिए औरैया जिला मुख्यालय पर सार्वजनिक कार्यक्रम में अनावरण कर इस जगह पत्थर का शिलान्यास किया गया था। लेकिन बाद में जगह कम होने के कारण यह बिजली घर 2 किलोमीटर दूर कंचौसी गांव ब्लाक भाग्यनगर औरैया सदर तहसील के गांव कंचौसी में सरकारी भूमि पर बना कर चालू कर दिया गया था। लेकिन पत्थर को पुरानी जगह से आज तक नही हटाया गया। उसी सरकारी खाली भूमि पर पत्थर सहित गांव के पप्पू पुत्र बाबूराम ने चारों तरफ दीवार खड़ी कर छप्पर टीन डालकर पिछले कई महीनों से रहना शुरू कर दिया।मंगलवार को बिजली विभाग के जिले के आला अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया और फिर बिहारीपुर में बने उपकेंद्र पर पहुंच कर जानकारी ली। इस संबंध में एसडीओ असेनी अनुराग पांडेय ने बताया है कि जहां शिलान्यास का पत्थर लगा है। उसके आसपास अवैध कब्जा दिखाई पड़ रहा है। जिसको मुक्त कराने के लिए और
जनपद औरैया की तहसील बिधूना उप जिलाधिकारी को जमीन कब्जा मुक्त करवाने के लिए पत्र लिखा गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular