Thursday, March 28, 2024
spot_img
HomePurvanchalLucknowप्रदेश को मंत्री के रुप में मिले कई नये चेहरे

प्रदेश को मंत्री के रुप में मिले कई नये चेहरे

जितिन प्रसाद,संगीता बलवंत, पलटू राम दिनेश खटीक सहित नये विधायक बने मंत्री

लखनऊ । विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल का बहुप्रतीक्षित विस्तार हो गया है. चुनाव पहले इस विस्तार के कई मायने लगाए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि रूठों को मनाने और समाजिक समीकरण साधने के लिए बीजेपी ने पूरी कोशिश की है. इस विस्तार को 2022 चुनाव की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बंपर जीत दर्ज की थी अब उसके सामने 2022 के चुनाव में उसे दोहराने की चुनौती है।

कांग्रेस छोड़कर आये जितिन प्रसाद, गाजीपुर सदर से विधायक संगीता बलवंत , MLC धर्मवीर प्रजापति,धर्मवीर सिंह, पलटू राम, दिनेश खटीक,संजीव कुमार गोड़ और छत्रपाल सिंह गंगवार शामिल हैं।

धरमवीर सिंह विधान परिषद के सदस्य हैं. आगरा के रहने वाले हैं. प्रदेश बीजेपी में अहम पद पर रह चुके हैं. राज्य मंत्री बने हैं । दिनेश खटीक मेरठ के हस्तिनापुर से विधायक हैं. 17वीं विधानसभा में चुने गए. अनुसूचित जाति से आते हैं. राज्य मंत्री पद की शपथ ली। संजीव कुमार गोंड अनुसूचित जाति से आते हैं. ओबरा सीट से विधायक हैं. 2017 में पहली बार विधायक बने थे। छत्रपाल सिंह गंगवार ने राज्य मंत्री पद की ली शपथ ली। कुर्मी जाति से ताल्लुक रखने वाले गंगवार बीजेपी के दिग्गज नेता हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular