Thursday, April 25, 2024
spot_img
HomePurvanchalGhazipurविश्वविद्यालय की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेगा छात्रों का दल

विश्वविद्यालय की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेगा छात्रों का दल

छात्रनेता दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में प्राचार्य से मिला प्रतिनिधि मंडल


गाजीपुर( 31जिलाई,2021)। छात्रनेता दीपक उपाध्याय के नेतृत्व में छात्रों का एक दल मुख्यमंत्री से मिलेगा। इस बाबत महाविद्यालय के प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया। छात्रनेता ने कहा कि श्रद्धेय स्व० राजेश्वर सिंह जी के मूर्ति अनावरण कार्यक्रम को स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के धरा-धाम पर होने वाला उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन सम्पूर्ण महाविद्यालय परिवार के लिए सौभाग्य का विषय है और इसे लेकर कालेज प्रशासन के साथ ही महाविद्यालय के छात्र संघ के समस्त पदाधिकारी भी स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और हम सब इस ऐतिहासिक घड़ी के साक्षी बनकर इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक और अविस्मरणीय बनाना चाहते हैं और साथ ही गाजीपुर के नौजवानों कि एक बहुप्रतीक्षित मांग है कि गाजीपुर में विश्वविद्यालय कि स्थापना हो इस संबंध में मुख्यमंत्री जी को एक पत्रक सौंपेंगे, उक्त बातें अगस्त माह के प्रथम पक्ष में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महाविद्यालय प्रांगण में आगमन के अवसर पर उनके सम्मान सहित संक्षिप्त भेंटवार्ता के कार्यक्रम में की जा रही बिंदुवार तैयारियों के बाबत आज स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के छात्रसंघ भवन में संपन्न हुए छात्रसंघ प्रतिनिधि मंडल की बैठक में अपना विचार व्यक्त करते हुए पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने कहीं, बैठक के अंत में सर्वसम्मत से यह निर्णय लिया गया कि प्रदेश के मुखिया के आगमन पर महाविद्यालय प्रशासन इस पूरे कार्यक्रम की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए छात्र संघ प्रतिनिधिमंडल के सम्मान व भेंटवार्ता में अपना सहयोग प्रदान करनें के इस आशय से संबंधित प्राचार्य डॉ समर बहादुर सिंह जी को संबोधित पत्रक सौंपा गया।

पत्रक सौंपने में छात्र संघ अध्यक्ष अनुज भारती, उपाध्यक्ष उजाला जायसवाल, महामंत्री प्रवीण विश्वकर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय, विज्ञान संकाय प्रतिनिधि नागेंद्र कुशवाहा,कमलेश यादव, दीपक कुमार, प्रवीण पाण्डेय, आकाश तिवारी, रविकांत यादव, कमलेश गुप्ता, अनिल कुमार,राजू पाण्डेय, शहबाज आलम,रोशन सिंह, राहुल कुमार, जितेंद्र राय, सुजीत कुमार, दीपक कुमार, रोहित खरवार,अंकित सिंह, अभिलाष यादव, शशांक शर्मा इत्यादि छात्र नेता मौजूद रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular