Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeauraiyaसड़क के लिए सड़क पर उतरे कस्बावासी

सड़क के लिए सड़क पर उतरे कस्बावासी

सीएम पोर्टल पर भी नहीं हुई सुनवाई

कंचौसी/ औरैया( विपिन गुप्ता)। रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क के डामरीकरण न होने से कस्बावासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कई बार जिले के उच्चाधिकारियों के साथ सीएम पोर्टल पर कई बार शिकायत के बाद भी इसका निर्माण कार्य नहीं कराया गया। ऐसे में नाराज कस्बावासियों ने लोकनिर्माण विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। रेलवे स्टेशन से कंचौसी लहरापुर मुख्य मार्ग को जोड़ने वाला यह मार्ग कई वर्षो से उखड़ा पड़ा हुआ है। इस रास्ते के आसपास एक हजार लोगों की आबादी बसी हुई है। इस रास्ते पर ही रेलवे स्टेशन और डाकघर भी है। ऐसे में यात्रियों के साथ कस्बावासियों का आना जाना भी यहीं से होता है। बारिश के समय यह रास्ता लोगों के लिए समस्या बन जाता है। जलभराव हो जाने से कीचड़ के बीच से छात्र-छात्राएं और यात्री निकलते हैं, तो उनकी कपड़े खराब हो जाती है। कस्बावासी लंबे समय से इस मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया है। इसको लेकर सीएम पोर्टल पर भी कई बार कंचौसी संघर्ष समिति के अध्यक्ष ताराचंद पोरवाल शिकायत दर्ज करवाई गई लेकिन अभीतक समस्या का समाधान न होने पर बुधवार को कस्बावासी सड़क पर एकत्रित हो गए और नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। कस्बावासी डॉ सुभाष गुप्ता, सुधीर कुमार दुबे, नवीन राजपूत, योगेश राजपूत, राजेश कुमार, नीरज राजपूत, सागर, रामस्वरूप, शरद, बाबा सविता, अनुराग गौर आदि ने कहा कि अधिकारियों ने कस्बे की अधिकांश सड़कों को पक्का करा दिया है। यह सड़क वर्षो से ऐसी ही पड़ी हुई है। उनकी समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए। अगर उनकी समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो जिला मुख्यालय पहुँचकर जिलाधिकारी के सामने उग्र आंदोलन करेंगे। कस्बावासियों ने प्रदर्शन कर जिलाधिकारी से सड़क निर्माण करवाये जाने मांग की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img

Most Popular