श्रीराम मंदिर अयोध्या से आया पूजित अक्षत रेवतीपुर में घर-घर वितरित

0
183

गाजीपुर। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में होने जा रहे श्री राम लला के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर-घर दीपक जलाने एवं गांव के समस्त मंदिरों में भजन कीर्तन करने के उद्देश्य से हर घर अयोध्या से आया हुआ पूजित अक्षत रेवतीपुर में घर-घर वितरित किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं बच्चे ढोल, शंख, झाल इत्यादि बजाकर कीर्तन करते हुए चल रहे थे।


बजरंग दल के जिला सहसंयोजक शिवम चौबे ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या केवल वही लोग जा सकते हैं जिनको मंदिर से निमंत्रण पत्र या पास जारी किया गया है बाकी लोग सुरक्षा की दृष्टि से अयोध्या में अलाउड नहीं किए जाएंगे अतः उन्होंने समस्त ग्राम वासियों से आग्रह किया कि 22 जनवरी के दिन समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 तक गांव के समस्त मंदिरों में भजन – कीर्तन, रामायण, सुंदरकांड, हनुमान चालीसा हरि कीर्तन, शिव चर्चा इत्यादि आयोजित कर एवं रात के समय समस्त मंदिरों में एवं समस्त घरों में अधिक से अधिक दीपक जलाकर दीपावली मनाने का आग्रह किया।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जगत नारायण राय, गौतम राय, मृत्युंजय राय, पवन राय, शिवम् ओझा, उपेंद्र गुप्ता, रोहित जायसवाल, बाल मुकुंद पांडेय, विशाल उपाध्याय, मयंक राय, इंद्रजीत यादव, गोल्डन यादव उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here