‘अबरार हसन हो या रमापति दोनों की कोई गलती नहीं है’ : पाण्डेय

0
268


गाजीपुर। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के जिलाध्यक्ष अमित पाण्डेय ने सपा विधायक अबरार हसन और पिछले दिनों रमापति राम शास्त्री के विवादित बयान को आड़े हाथों लेते हुए एक बयान जारी कर कड़ा प्रतिरोध किया है। श्री पाण्डेय ने अपने अपने बयान में कहा कि गलती तो उनके पार्टी की है जो उनकी बातों को मौन स्वीकृति प्रदान करते है। हम उनकी निन्दा करते है।
लोकतंत्र के इस देश मे ब्राह्मण को कमजोर समझने वालो को मैं कहना चाहता हूँ कि जितना मर्जी लुभा लो अपने फर्जी कार्यक्रम और वादों से लेकिन सबके इरादे विप्र समाज जान चुका है समय पर सबको उचित जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के ऐसे-ऐसे सांसद और विधायक हैं, जिनको राष्ट्रगान तक नहीं आता है और तो और तालिबान का समर्थन करते हैं, ऐसे घटिया लोग क्षत्रियों, ब्राह्मणों की तुलना अपने से क्या करते हैं। आप ही घूम-घूमकर ब्राह्मण सम्मेलन, प्रबुद्ध सम्मेलन और फलाना-फलाना जाति के नाम पर सम्मेलन कर रहे हो।

ब्राह्मण श्री पाण्डेय ने कहा कि लोकतंत्र के हथियार से ऐसी मात देंगे कि फिर कभी ऐसी बाते करने की हैसियत भी नही रह पाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here