चोरी के मोबाइल के साथ चोर गिरफ्तार

0
183

गाजीपुर। जमानियां पुलिस को एक चोर पकड़ने में कामयाबी मिली है जिसके पास से चोरी के तीन मोबाईल पकड़ी गयी है।अधीक्षक के दिशा निर्देश पर तथा कोतवाली पुलिस प्रभारी के मार्गदर्शन में अपराध व अपराधियों की धड़ पकड़ के लिये वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही है। इस दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली कि गंगा पुल के रास्ते एक शातिर चोर ज़मानियां की तरफ आ रहा है। इसके बाद उपनिरिक्षक मंजर अब्बास मय पुलिस कर्मियों के साथ गंगा पुल पहुंचकर शातिर चोर को पकड़ने के लिये इधर-उधर टहलने लगे। 

इसे भी पढ़ें-गोवंश की दुर्दशा से व्यथित प्रियंका गांधी ने योगी को लिखा पत्र

जैसे ही शातिर चोर करीब पहुंचा। पुलिस कर्मियों ने उसे धर दबोचा। कड़ाई से पूछताछ में अपना नाम कृष्णा उर्फ मुलायम यादव (19)पुत्र विदेशी यादव निवासी जीवपुर ज़मनियां बताया। उसके पास से 3 अदद मोबाइल बरामद किया गया। उसपर संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी टीम में कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह, उपनिरिक्षक मंजर अब्बास, का. सोनकर आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here